आदित्यपुर : नगर निगम अंतर्गत व्यवसाय कर रहे 608 दुकानदारों के विरुद्ध ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने पर होगी कार्रवाई, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित

0
Advertisements

Adityapur :  नगर निगम अंतर्गत व्यवसाय कर रहे 608 दुकानदारों के विरुद्ध ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने पर कार्रवाई होगी. ऐसे दुकानदारों की सूची तैयार की गई है. जिनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए उप नगर आयुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है. जिसमें
सिटी मैनेजर रवि भारती और देवाशीष प्रधान, सपैरो सॉफ्ट टेक के अधिकारी दीप नारायण, चॉइस कंसल्टेंसी के अधिकारी निकेत कुमार शामिल हैं. इन दुकानदारों के विरुद्ध बुधवार से नकेल कसने की तैयारी है. जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान और रवि भारती ने बताया कि चिन्हित दुकानदारों की दुकानें सील होगी और उनके खाते फ्रीज की जाएगी.

Advertisements
Advertisements

पेप्सी कंपनी पर पानी के बिल में गड़बड़ी की होगी जांच-

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की पेप्सी कंपनी (वरुण वेभरेज) कंपनी पर भी नगर निगम पानी के बिल में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कंपनी में लगे पानी के मीटर की जांच करने का आदेश दिया है. सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि कंपनी हर माह ढाई लाख रुपये पानी का बिल भरता था जो अचानक से घटकर 7 हजार हो गया है. इतनी बड़ी राशि में हेरफेर के बाद जब कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया तो प्रबंधन ने मीटर खराब होने और फिलहाल यहां से प्रोडक्शन बंद होने की बात कह रहा है. लेकिन नगर निगम ने इस क्लेरिफिकेशन पर असंतोष जताते हुए कंपनी में लगे मीटरिंग यूनिट की जांच करने के आदेश दिए हैं. उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में बनी टीम इसकी भी जांच करेगी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed