जमशेदपुर: बिष्टुपुर में शिवलिंग हटाने पहुंचे टाटा स्टील यूआईएसएल और प्रशासन की टीम, लोगों ने किया विरोध, मौके पर क्यूआरटी तैनात

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित हिंदू पीठ परिसर में शिवलिंग हटाने पहुंची टाटा स्टील यूआईएसएल और प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों ने प्रशासन को रोक दिया. विरोध के बीच धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, बिष्टुपुर पुलिस समेत टाटा स्टील यूआईएसएल के पदाधिकारी मौजूद रहे. इधर सूचना पाकर क्षत्रिय महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, चंद्रगुप्त सिंह‌, जिला परिषद कविता परमार समेत हिंदू सगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रशासन का कहना है कि उक्त स्थल पर हिंदू पीठ के लिए स्थल दिया गया है पर अतिक्रमण कर शिवलिंग को स्थापित किया गया है. मौके पर मौजूद शंभू सिंह ने कहा कि यह प्रशासन की चाल है. प्रशासन शिवलिंग हटाने के लिए समय दे. वे लोग खुद ही शिवलिंग को हटा लेंगे. फिलहाल प्रशासन और हिंदू संगठनों के बीच तनातानी बनी हुई है.

Advertisements
Advertisements
See also  सालुकडीह और चोगाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने 40 हाथियों को खदेड़ा

Thanks for your Feedback!

You may have missed