टाटा स्टील फाउंडेशन ने कुपोषित जागरूकता अभियान चलाया
बहरागोड़ा (संवाददाता ):-सोमवार को बहरागोड़ा सीएचसी में टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्लस परियोजना के ब्लाक कॉर्डिनेटर संजू कुमारी नंदी तथा पूरे टीम और सहिया एवं सेविकाओं के साथ परिवार को जागरूक कर 6 कुपोषित बच्चों को अलग अलग जगह से बहरागोड़ा सीएचसी में लाया गया। परंतु बहरागोड़ा सीएचसी में कुपोषित बच्चों के लिए केबल तीन ही बेड मिल पाया और बाकी के बच्चे को लौटाना पड़ा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओपी चौधरी को इसके बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने तत्काल सीएचसी में सूचना देकर एक अतिरिक्त बेड़ लगाने का व्यवस्था कराया परंतु सभी कुपोषित बच्चों का बेड़ का इंतेजाम न हो पाने के कारण बाकी बच्चों को मजबूरन घर लौट जाना पड़ा। विदित हो कि बहरागोड़ा सीएचसी को कुपोषित बच्चों का स्पेशल सेंटर बनाया गया है इसी कारण से गुड़ाबांधा,चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के अनेक कुपोषित बच्चों का उपचार होता रहता है।