टाटा स्टील कर्मी ने किया 14 बार एसडीपी दान
Advertisements
जमशेदपुर। टाटा स्टील कर्मचारी अंकुश कुमार ने 14वीं बार एसडीपी दान किया जबकि 31 बार रक्तदान कर चुके हैं। जबकि टाटा स्टीलकर्मी अजय कुमार ने 9 एसडीपी और 34 बार रक्तदान किया है। मानव सेवा के लिए एसडीपी डोनर अंकुश कुमार और अजय कुमार की विभिन्न संस्थाओं ने सराहना की है। रेडक्रॉस सोसाइटी के श्याम कुमार के अनुसार एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की सक्रियता से नियमित एसडीपी डोनर बढ़े हैं। इससे जरूरतमंद रोगियों को समय से प्लेटलेट्स की जरूरत पूरी होने के साथ जमशेदपुर रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। रेडक्रॉस मानवता की सेवा में अहम भूमिका निभाने वाले रक्तदाताओं के प्रति आभार जताया है।
Advertisements