गोविंदपुर में छह माह बाद फिर व्यापारी के घर चोरी का प्रयास
जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर के रहनेवाले व्यापारी दिलीप कुमार सिंह के घर में गुरुवार को दिन-दहाड़े एक बार फिर से चोरी का प्रयास किया गया. पूरी घटना ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना के बाद परिवार के लोग घटना की लिखित शिकायत थाने में जाकर देने की योजना बना रहे हैं. वहीं घटना के बाद से शंकरपुर बस्ती के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
पीछे के रास्ते से घुसा था बदमाश
दिलीप कुमार सिंह ने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है. कैमरा में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बदमाश हाथों में गुलेल लेकर पीछे के रास्ते से प्रवेश करता है. इसके बाद दरवाजे की तरफ झांकता है. जब उसे कुछ भी हाथ नहीं आता है तो दरवाजे पर रखा एक जोड़ी चप्पल लेकर फरार हो जाता है.
थोड़ी देर बाद दोबारा आया
सीसीटीवी कैमरे के हिसाब से वही गुलेल वाला चोर थोड़ी के बाद फिर से घर के पीछे आता है. आस-पास में टहलने के बाद वह चला जाता है. अचानक से चप्पल गायब होने के बाद परिवार के लोग परेशान हो गये. सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि गुरुवार की शाम 5 बजे के आस-पास घर में चोरी का प्रयास किया गया था.
छह माह पहले ही हुई थी घर में चोरी
घटना के बारे मे दिलीप ने बताया कि उन्होंने छह माह पूर्व ही अपने शंकरपुर आवास में शिफ्ट किया था. शिफ्ट करने के बाद ही घर से पांच लाख रुपये मूल्य के जेवर व सामान की चोरी हो गयी थी. उस घटना का खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पायी है और फिर से दोबारा उनके घर में चोरी का प्रयास किया गया है.