टाटा मैजिक पलटा, 40 घायल, तीन एमजीएम में भर्ती

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- सरायकेला-खरसावां जिले के चौका के पास आज सुबह एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के पलट जानेसे उसपर यात्रा कर रहे 40 वोटर घायल हो गये. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना के तीन घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में ईचागढ़ के गुरूहातु लोकासो निवासी साधुचरण माझी, आदित्यपुर बस्ती ईमली चौक निवासी रीता देवी और सास बुधनी कुम्हार (80) शामिल है. इसमें से साधुचरण माझी का दोनों पैर टूट गया है. घटना के बारे में घायल लोगों ने बताया कि वे चंदनपुर बूथ पर वोट देने के लिये जा रहे थे. इस बीच ही टाटा मैजिस सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया.

Advertisements
See also  स्टील कॉमट्रेड कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची अग्निशमन की दमकल, राहत कार्य शुरू...

Thanks for your Feedback!

You may have missed