बच्चों को स्कूल लेकर जा रही टाटा मैजिक को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, वाहन पलटने से बच्चे घायल
Advertisements
जमशेदपुर: जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत टेल्को कॉलोनी रोड नंबर 7 के पास एक बिना नंबर वाली तेज़ रफ्तार क्रेटा कार ने बच्चों से भरी टाटा मैजिक में टक्कर मार दी. इस घटना में टाटा मैजिक सड़क पर ही पलट गई. घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक कार को तेजी से लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने कार का पीछा भी किया पर वह भागने में सफल रहा. घटना में घायल बच्चों को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्चों को स्कूल लेकर जा रही टाटा मैजिक को रोड नंबर 7 के पास के पास कार ने टक्कर मारी और फरार हो गया. घटना के बाद टाटा मैजिक पलट गई जिसमे सवार बच्चे घायल हो गए.
Advertisements