टाटा कॉलेज चाईबासा ने बहरागोड़ा कॉलेज को 9 विकेट से हराकर जीत का किया श्रीगणेश

0
Advertisements
Advertisements


जमशेदपुर : पांच दिवसीय कोल्हान विश्वविद्वयालय इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-2024 का शुभारंभ मंगलवार को जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्वयालय के कुलसचिव डा राजेंद्र भारती, विशिष्ट अतिथि के रूप हसन इमाम मलिक मैनेजर स्पोर्टस डिवीजन टाटा स्टील ,विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्वयालय के वित पदाधिकारी डा विनय कुमार सिंह, महाविद्वयालय प्राचार्य डा अमर सिंह, समेंत विभिन्न महाविद्वयालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि कुलसचिव डा राजेंद्र भारती ने कहा कि खेल वर्तमान समय में लोगो के शरीर को स्वस्थय रखने के साथ ही राेजगार उपलब्ध कराने का भी मार्ग बन गया है। क्रिकेट के माध्यम से महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ तिवारी जैसे क्रिकेटर इसके माध्यम से झारखंड का डंका पूरे देश ही नही विश्व में भी बजाया है। केवल अपने कार्य को युवा वर्ग कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी करे तो सफलता तय है। महाविद्वयालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने स्वागत भाषण ने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि उनमें केवल सच्ची लगन होना चाहिए सफलता उनके कदम चुमेगी। प्राचार्य ने कहा कि लंबे समय से महाविद्वयालय के द्वारा इस खेल का मेजबानी बेहतर तरीके से करते आ रहा है जिसके सफलता के लिए खेल कमेटी के साथ ही सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी बधाई के पात्र है।मंच का संचालन डा अंतरा कुमारी ने किया। इस अवसर पर वर्कस कॉलेज के प्राचार्य डा एस पी महालिक,घाटशिला डाआर के चौधरी, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डा रेयाज,ग्रेजुएट कॉलेज के प्राचार्या डा वीणा प्रियदर्शी,वन विभाग के पदाधिकारी नितीश कुमार, डा संजय यादव,डा एस एन ठाकुर, डा राजीव कुमार, डा मंगला श्रीवास्तव, डा संजय नाथ, डा भूषण कुमार सिंह, डा आरएसपी सिंह, डा अमर कुमार, प्रोफेसर ब्रजेश कुमार,डा अशोक कुमार रवानी,खेल इंचार्ज डा रणविजय सिंह, डा अनिल कुमार झा,डा दुर्गा तामसोय, डा स्वाती सोरेन, डा किरण दुबे,डा राजेश कुमार,डा प्याली विश्वास,चंदन कुमार ,प्रभात कुमार पांडे संजय यादव, शंकर रजक,समेंत काफी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का उद्धघाटन गुब्बारा उड़ाकर किया गया: अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का उद्धघाटन गुब्बारा उड़ाकर किया गया। इसके साथ ही अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। इससे पूर्व महाविद्वयालय के द्वारा अतिथियों को स्वागत पौधा व शॉल प्रदान करके किया गया।

टाटा कॉलेज ने जीत से किया श्रीगणेश: प्रतियोगिता के प्रथम दिन बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन पुरी टीम महज 35 रनों पर ही सिमट गई।वही बल्लेबाजी करते हुए टाटा कॉलेज चाईबासा ने बहरागोड़ा को 9 विकेट से हराकर प्रथम मैच जीत लिया। टाटा कॉलेज चाईबासा ने महज 5.5 गेंद में जीत का लक्ष्य 36 रन महज एक विकेट खोकर बना लिया। वही टाटा कॉलेज चाईबासा के राहुल ने 7 विकेट अपने नाम किया।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed