विस्थापितो की नियुक्ति को लेकर यूसिल प्रबंधक के संग हुई वार्ता, सभी लोगो का जल्द होगी नियुक्ति- कुशल

0
Advertisements
Advertisements

जादूगोड़ा। यूसील प्रसाशनिक भवन में मंगलवार को संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मंडल एवं प्रबंधक कार्मिक औद्योगिक संस्थान डी हाँसदा के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया था। वही इसकी जानकारी देते हुए संध के अध्यक्ष कुशल सोरेन ने कहा कि विगत 22 जून को आयोजित बैठक किसी कारण वश नहीं होने के कारण मंगलवार को उस बैठक को संचालन किया गया । यह बैठक काफी सकारात्मक हुआ, विगत वर्ष जो 12 रिक्तियां निकाली गई थी उसमें से दो रिक्तियां भोला उरांव और भीमसेन सोरेन का पहले ही नियोजन हो चुका है। अभी वर्तमान में गणेश सिंह और बेसरा माझी का अनुमति प्रदान के लिए फाइल भेजी जा चुका है बहुत ही जल्द उनकी भी नियोजन होगी और बाकी बचे चार विस्थापित लोबा हाँसदा, मटिया उराँव, निताई कर्मकार और बिटी मई मार्डी। इन लोगों का नाम प्रस्तावित है बहुत ही जल्द इन चारों का भी नियोजन हो जाएगा और प्रत्येक माह रिव्यू के लिए बैठकी करने का संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ की ओर से प्रस्ताव रखा गया। इसमें प्रबंधक महोदय भी इस बात से सहमत हुए और विस्थापितों की हर समस्या का निष्पादन हेतु प्रत्येक महीना रिव्यू मीटिंग के लिए संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल भी बातें को रखेंगे और आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया जाएगा। बैठक में संघ के अध्यक्ष कुशल सोरेन, उपाध्यक्ष मंगल सोरन, सचिव धार्मू टुडू , संगठन सचिव दिकू माझी ,मीडिया प्रभारी सूरज पात्रो, संगठन सहसचिव सोमाय माझी ,गणेश उरांव एवं काफि संख्या में विस्थापित उपस्थित हुए।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed