‘मेरे पेट का दर्द मिटा दो…’ 1 चीज के लिए किया घिनौना..90 साल की महिला को बुलाया घर, काम…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- जबलपुर पुलिस ने 90 वर्षीय महिला की हत्या के राज की गुत्थी सुलझा दी है. बीते 30 मई को महिला का शव नाले में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और 2 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने महिला के जेवर चुराने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया था. आरोपियों ने महिला को पेट दर्द ठीक कराने के बहाने अपने घर बुलाया था.

Advertisements

मध्य प्रदेश के जबलपुर के पाटन थाना अंतर्गत चौधरी मोहल्ले में 30 मई को हुई 90 वर्षीय महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला के पास ऐसी चीज थी, जिसे देखकर 2 युवकों का माथा घूम गया. इसी चीज को चुराने के लिए आरोपी युवकों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने जब इस मामले की गुत्थी सुलझाई तो दंग रह गई. वृद्ध महिला के पड़ोसी युवकों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने महिला के जेवरात पाने के लिए गला दबाकर बुजुर्ग महिला की हत्या की और फिर शव को पास के ही एक नाले में फेंक दिया था.

ये है पूरा मामला

पाटन के चौधरी मौहल्ला में रहने वाली 90 साल की सियाबाई अचानक ही 30 मई की शाम को घर के बाहर से लापता हो गई थी. अगले दिन उनका शव घर से करीब 500 मीटर दूर नाले में मिला था. दरअसल सियाबाई रोजाना घर के बाहर बैठा करती थी अचानक उसके गायब होने के बाद परिवार वालों ने उसे बहुत तलाश किया पर जब वह नहीं मिली तो पाटन थाना में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई. 1 जून को सियाबाई का शव घर के पास के ही एक नाले में मिला.

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

वृद्धा का शरीर पूरी तरह से डीकंपोज हो चुका था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए पाटन स्वास्थ्य केन्द्र भेजा और जांच शुरु कर दी. पीएम रिपोर्ट में पता चला कि सियाबाई का गला और मुंह दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस ने सियाबाई की हत्या के मामले में अज्ञात हत्यारे पर धारा 302, 201 का इजाफा करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. पुलिस की जांच में पता चला कि जिस दिन सियाबाई लापता हुई थी, उसी दिन से ही पड़ोस में ही रहने वाले संतोष पटेल उर्फ गुड्डू और अंशू अहिरवार भी गायब है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed