राहत की सांस लीजिए कोरोना से मुक्त हुआ गांव

Advertisements

जमशेदपुर:- राहत की सांस लीजिए। अगर इसी तरह कोरोना मरीजों की संख्या घटती रही तो बहुत जल्द ही पूर्वी सिंहभूम जिला कोरोना रोग मुक्त हो जाएगा। फिलहाल जिले के ग्रामीण क्षेत्र कोरोना से मुक्त हो चुका है,अब सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही 14 मरीज बचे हैं, जो जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। 14 संक्रमित मरीजों में से एक की भी स्थिति गंभीर नहीं है। सबकी स्थिति सामान्य है।

Advertisements

उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह के अंदर ये सभी मरीज स्वस्थ हो जाएंगे। अगर नए मरीज नहीं मिले तो जिला कोरोना से मुक्त हो जाएगा। जिले में पहली बार 16 माह पूर्व यानी 11 मई 2020 को कोरोना के दो मरीज मिले थे। उसके बाद से पहली बार जिले के सात प्रखंड कोरोना मुक्त हुआ है। अब सिर्फ पटमदा प्रखंड में एक और जुगसलाई प्रखंड (शहरी क्षेत्र) में 13 मरीज बचे हैं। जिले में कोरोना सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है।

आधी आबादी से अधिक लोगों की हुई जांच

पूर्वी सिंहभूम जिले में आधी आबादी से भी अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जिले की आबादी लगभग 27 लाख है। इसमें 14 लाख 60 हजार 649 लोगों की जांच हो चुकी है। यानी 54.09 फीसद। इसमें 51 हजार 841 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 50 हजार 770 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक हजार 57 मरीजों की मौत हुई है।कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम हुई है। यह अच्छी बात है। अब इसे आगे भी बरकरार रखना है। इसके लिए हमारी टीम लगातार काम कर रही है। लोगों को भी जागरूक व सावधान होने की जरूरत है। ताकि इस संक्रमण दर को और भी कम किया जा सकें। किसी भी तरह के लक्षण सामने आने के बाद तत्काल इसकी जांच करानी चाहिए।

You may have missed