T V Narendran takes over as CII President ,टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को सीआइआइ-इंडिया का बनाया गया अध्यक्ष, नरेंद्रन करेंगे पूरे देश भर के उद्यमियों और व्यापारियों का नेतृत्व 

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन को देश भर के उद्योगों की संस्था भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे इससे पहले वाइस चेयरमैन के पद पर थे. टीवी नरेंद्रन को वर्ष 2021-2022 के लिए सीआइआइ का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे कोटैक महिंद्रा बैंक के एमडी सह सीइओ उदय कोटैक से यह प्रभार लिये. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के साथ टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन कई पदों पर जुड़े रहे है. वे झारखंड से लेकर पूर्वोत्तर भारत और फिर राष्ट्रीय स्तर के कई पदों पर र हे. वे सीआइआइ पूर्वोत्तर भारत के भी अध्यक्ष के तौर पर वर्ष 2016-2017 में काम कर चुके है और लीडरशिप को लेकर सीआइआइ नेशनल कमेटी के चेयरमैन भी रहे है. वे वर्ष 2020-2021 में अध्यक्ष के पद के लिए पहले ही नामित हो चुके थे. अब उनको नया अध्यक्ष घोषित किया गया है. उनके बाद बजाज फिनसर्व लिमिटेड के एमडी सह चेयरमैन संजीव बजाज सीआइआइ के अध्यक्ष पद के लिए नामित होंगे. वे चेयरमैन सह सीइओ हीरो मोटोकार्प पवन मुंजाल से यह पद हासिल करेंगे. सीआइआइ की हुई वार्षिक आमसभा में नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया. सीआइख़आइ की सर्वोच्च कमेटी की हुई बैठकों के बाद इन नामों को फाइनल किया गया है. सीआइआइ का भारत में दस बड़े कार्यालय है जबकि आठ विभिन्न देश जैसे ऑस्ट्रेलिया, इजिप्ट, जर्मनी, इंडोनेशिया, सिंगापुर, अरब, यूके और अमेरिका में ऑफिस संचालित होती है, जो देश भर के उद्यमियों और व्यापारियों की मदद करते है और उनकी आवाज बनती है. इसके अलावा करीब 133 देशों के करीब 394 संस्थानों के साथ पार्टनरशिप में भी काम करती है.
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन कई अन्य संस्थानों से जुड़े है
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन आइआइएम कलकत्ता और एनआइटी त्रिची के पूर्व छात्र है. वे एनआइटी ट्रिची और आइआइएम कलकत्ता के सम्मानित एल्यूमिनाइड अवार्ड ले चुके है. वे अभी एक्सएलआरआइ जैसी संस्था के चेयरमैन है और इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मेटल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर है. वे वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के बोर्ड मेंबर है और एक्जीक्यूटिव कमेटी में भी है. वे वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम के माइनिंग और मेटल गर्वनर्स काउंसिल के भी सहायक अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे है.

Advertisements
Advertisements

You may have missed