रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा में हर्षोल्लास से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

0
Advertisements

जमशेदपुर : “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य प्राप्त न हो जाए “स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रवर्तित यह उत्प्रेरक मंत्र युवा जागरण का प्रतीक है । आज उनकी 161 वीं जन शताब्दी पूरे देश में मनायी जा रही है । रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा जमशेदपुर में प्रतिवर्ष बहुत बड़े पैमाने पर विवेकानंद जयंती मनाई जाती है ।आज प्रातः 8 :30से विद्यालय के प्रांगण से क़रीब दो किलोमीटर लंबी क़तार की प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा और विवेकानंद मिडिल स्कूल सिदगोड़ा के तक़रीबन 2500 बच्चों ने हिस्सा लिया । प्रभातफेरी रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल से निकलकर एस डी एस एम स्कूल फॉर एक्सिलेंस से होकर लिट्टी चौक और वहाँ से एग्रिको सिगनल से होती हुई 10:45 मिनट में विद्यालय में प्रवेश की ।बच्चों के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों ने भी प्रभातफेरी में हिस्सा लिया ।प्रभातफेरी में बच्चों के द्वारा स्वामी जी के आदर्शों को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया गया ।प्रभातफेरी के पश्चात विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया ।दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ,जिसमें बच्चों द्वारा स्वामी जी के जीवन आदर्शो को भाषण ,संगीत और नृत्य के माध्यम माध्यम से दर्शाया और सुनाया गया कार्यक्रम में अच्छे पोस्टर और मॉडल बनाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।प्रधानाध्यापक श्री अपूर्वा दास ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को स्वामी जी के आदर्शों पर चलने और एक चरित्रवान नागरिक बनने को कहा । कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।इस तरह राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed