Surya Grahan 2024: अप्रैल के महीने में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं
Surya Grahan 2024: 2024 का दूसरा ग्रहण और साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल के महीने में लगने जा रहा है. 8 अप्रैल को पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 मिनट पर लगेगा और रात 1.25 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4.25 मिनट की रहेगी. साल का पहला सूर्य गर्हण मीन राशि में लगेगा.8 अप्रैल को लगने वाला ग्रहण एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. जो भारत में दिखाई नहीं देगा. सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है. जिसे सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
इस सूर्य ग्रहण पर सूर्य की रोशनी लगभग 7 मिनट तक नहीं दिखेगी. यानि इस दौरान चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य का प्रकाश धरती पर आने से रोक देगा और कुछ समय के लिए अंधेरा छा जाएगा. साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, जिस वजह से भारत पर नहीं पड़ेगा जिस कारण ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा.
सूर्यग्रहण पर खाने-पीने से जुड़ी मान्यताएं-
1. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
2. इस दौरान खाना-पीना मना होता है.
3. गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी छीलना, काटना नहीं चाहिए.
4. माना जाता है कि पानी में कुछ बूंदे तुलसी के या पत्ते डालकर इसे उबाल कर पीना चाहिए.
5. वे लोग जो बीमार हैं या जो बुजुर्ग हैं उन्हें इस दौरान उपवास नहीं करना चाहिए.
6. इस दौरान खाने में आप मेवे ले सकते हैं. यह कम मात्रा में खाने पर भी शरीर को पूरी एनर्जी देंगे.
7. महिलाओं को ग्रहण के दौरान सात्विक भोजन लेने की सलाह दी जाती है.