सुरजीत सिंह सबलोक ने सीजीपीसी संचालन समिति को सौंपा ज्ञापन , सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में सीजीपीसी का दखल नहीं चाहते है प्रत्याशी सुरजीत सिंह…

0
Advertisements

जमशेदपुर :-  सीता राम डेरा गुरुद्वारा के चुनाव प्रत्याशी सरदार सुरजीत सिंह सबलोक का कहना है कि साकची गुरुद्वारा एवं बाकी और जो भी गुरूद्वारों में चुनाव चल रहे हैं सी जी पी सी का कोई रोल नहीं है और हम भी सीता राम डेरा गुरुद्वारा साहिब में सी जी पी सी का दखल नहीं चाहते हैं और चुनाव कन्वेनर दलजीत सिंह बतौर सी जी पी सी चुनाव संयोजक स्वीकार नहीं है पर अगर चुनाव पक्ष के प्रत्याशी अपनी तरफ से दलजीत सिंह को मनोनीत करते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, सुरजीत सिंह सबलोक पहले से अपनी तरफ से बतौर चुनाव कन्वेनर तीन नाम परविंदर सिंह सोहल, भगवान सिंह और कुलविंदर सिंह के दे चुके हैं। सीता राम डेरा गुरुद्वारा का चुनाव पहली बार हो रहा है। पिछले दस सालों से लगातार वर्तमान कमिटी ही चली आ रही थी जिसके चलते चुनाव की परंपरा को लाना पड़ा।पारदर्शता से चुनाव के लिए सुरजीत सिंह सबलोक ने एक पत्र के माध्यम सी जी पी सी संचालन समिति को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने ने सीता राम डेरा गुरुद्वारा में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने की मांग भी की है। सी जी पी सी संचालन समिति अकाल तख्त पटना साहिब जी द्वारा गठित समिति है जिसे सी जी पी सी को बर्खास्त करने के बाद कार्यभार सौंपा गया है । जब तक सी जी पी सी का चुनाव संपन्न हो कर नया प्रधान नहीं चुना जाता तब तक सी सी जी पी सी संचालन समिति की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। सी जी पी सी प्रधान गुरुमुख सिंह मुखहे अकाल तख्त पटना साहिब जी द्वारा बरखास्त हैं इसलिए उन्हें हस्तछेप नही करना चाहिए।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed