विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में समर्थक बंद कराने में सफल रहे

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष सह विधायक माननीय रामदास सोरेन के नेतृत्व में पुराना कोर्ट स्थित जिला संपर्क कार्यालय से पार्टी के नेता जिला के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर बंद को सफल बनाने के लिए निकले जो कि पुराना कोर्ट से आम बागान होते हुए साकची बाजार को बंद कराते हुए साकची गोल चक्कर में पहुंचे। बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के केंद्र सचिव शेख बदरुद्दीन प्रमोद लाल महावीर मुर्मू वीर सिंह सुरेंन श्यामल रंजन सरकार शगेन पूर्ती काली पदों गोराई कालू गोराई योगेंद्र निराला गुरमीत सिंह गिल अरुण प्रसाद विनोद डे समद अंसारी अब्दुल बारी अंसारी बलजीत सिंह प्रीतम हेंब्रम फिरोज खान हरदेव सिंह गोपाल महतो रानू कुमार राजा सिंह अमीर अली अंसारी होंधा दास इंद्रपाल सिंह पप्पू यादव प्रिंस सिंह अरुण मुर्मू ननंटू सरकार जैकी अजमल सोनू मुन्ना खान मोहम्मद निजामुद्दीन तथा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। बंद को सफल बनाने के लिए माननीय विधायक रामदास सोरेन जी ने व्यवसाय वर्ग तथा सभी दुकानदारों का पार्टी की ओर से आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
See also  Jharkhand News: एनआईए कोर्ट के जज को मिली धमकी, पत्र में लिखा- होगा हमला, नक्सलियों को जेल से छुड़ाएंगे...

You may have missed

WhatsApp us