पशुओं की तस्करी कर ले जा रहे सुमो को किया आग के हवाले
Advertisements
गम्हरिया।राजनगर-गम्हरिया मार्ग पर उदयपुर गांव के समीप एक टाटा सुमो को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। बताया गया कि यह घटना रात्रि के करीब 12 बजे हुई। सुमो में गौ तस्कर पशुओं की तस्करी कर ले जा रहा था। इस दौरान गाजिया बराज के समीप उसका वाहन का एक टायर पंचर हो गया। जब गौ तस्कर वाहन का टायर बदल रहे थे। उस समय कुछ ग्रामीणों की नजर गाड़ी के अंदर रखे पशुओं पर पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर पशुओं को मुक्त कराया। साथ ही खाली वाहन को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों को आते देख चालक और खलासी मौके से फरार हो गया।
Advertisements