रेल रोको आन्दोलन के पुराने मामले में सुखराम उरांव बरी
Advertisements
चक्रधरपुर:झामुमो जिला अध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव को पुराने रेल रोको मामले में साक्ष्य के अभाव में एसडीजेएम सदर चाईबासा (एमपी एमएलए कोर्ट) ने बरी कर दिया है। यह मामला चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट में केस संख्या-170-11 है और जीआर केस नंबर 887-2021 है। इस इस मामले की पैरवी अधिवक्ता अंकुर चौधरी और कैसर परवेज कर रहे थे। बता दे कि चक्रधरपुर आरपीएफ ने विधायक के खिलाफ रेल रोको का मामला दर्ज किया था। इसी मामले में उन्हें बरी की गई है।
Advertisements