अचानक चीन में बना रहे हैं हर महीने 8 परमाणु हथियार किस युद्ध की है ये तैयारी…? 

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- चीन ने एक साल में 90 न्यूक्लियर वॉर हेड और बना लिए हैं. अमेरिकी रिसर्च इंस्टीट्यूट के खुलासे से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. लेकिन भारत और पाक‍िस्‍तान की तैयारी क्‍या है?

Advertisements

यूक्रेन युद्ध से दुनिया अभी उबर भी नहीं पाई थी क‍ि अमेरिकी रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट ने और डराने वाला खुलासा कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने परमाणु हथ‍ियार बनाने की स्‍पीड बढ़ा दी है. बीते एक साल में उसने 90 परमाणु हथ‍ियार तैयार कर लिए, हर महीने लगभग 8 न्‍यूक्‍ल‍ियर वारहेड बना रहा है. दुनिया इस बात से डरी हुई है कि ताइवान को छोड़कर और कहीं भी चीन के ल‍िए उस तरह की चुनौती नहीं है, फ‍िर अचानक उसने परमाणु हथ‍ियार बनाने स्‍पीड इतनी तेज क्‍यों कर दी है. इस रिपोर्ट से अमेर‍िका और यूरोपीय देशों के कान खड़े हो गए हैं. कहीं, चीन तीसरे विश्वयुद्ध की तैयारी तो नहीं कर रहा.

यही रफ्तार रही तो…

चीन अपनी ताकत में इजाफा करने की रेस में अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को तेजी से बढ़ा रहा है. ख़ास बात तो ये है कि पिछले 5 साल में चीन ने अपने परमाणु आधुनिकरण कार्यक्रम को इतनी रफ्तार दी है क‍ि वह दुनिया में परमाणु हथियारों की होड़ को जीत लेना चाहता है. बुलेटिन ऑफ दी एटोमिक साइंटिस्ट की इस साल की रिपोर्ट बताती है क‍ि अगर चीन इसी तरह से रफ़्तार बढ़ाता रहा है तो साल 2035 तक उसकी संख्या 1500 पार कर जाएगी. उसके पास 2000 से 4000 किलोमीटर तक मार करने वाली 108 मिसाइलें हैं. 12000 से 13000 किलोमीटर तक मार करने वाली 346 म‍िसाइलें उसने बनाई हैं. DF-31 की मारक क्षमता 7200 किलोमीटर , DF-31A की मारक क्षमता 11200 किलोमीटर , DF-31AG की मारक क्षमता 11200 किलोमीटर और DF-41 की मारक क्षमता 12000 किलोमीटर है. सबमरीन से लॉन्‍च होने वाली तकरीबन 72 बैल‍िस्‍ट‍िक मिसाइलें भी उसके पास हैं, जिनकी मारक क्षमता 7000 से 9000 किलोमीटर तक है.

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट की इयर बुक 2024 में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में चीन के पास महज 410 वॉरहेड थे, लेकिन बीते एक साल में यह बढ़कर 500 तक पहुंच गया. दुनिया के 9 परमाणु संपन्न देशों में चीन अब सबसे तेजी से अपने परमाणु जखीरे को बढ़ाने वाला देश बन गया है. इस वक्त चीन, रूस और अमेरिका के बाद तीसरा देश है जिसके पास सबसे ज्‍यादा न्यूक्लियर वॉरहेड हैं. रिपोर्ट बताती है क‍ि पूरी दुनिया में जनवरी तक तकरीबन 12121 वॉरहेड मौजूद हैं, जो धरती पर महाव‍िनाश ला सकते हैं. रूस के पास सबसे ज्‍यादा 5580, अमेरिका के पास 5044 और फिर चीन के पास 500 वारहेड हैं. इसके बाद फ्रांस के पास 290, ब्रिटेन के पास 225 और फिर भारत के पास 172 हैं. जो कि पिछले साल तक 164 हुआ करते थे. जो पाकिस्तान न्यूक्लियर वॉर हेड के मामले में भारत से आगे हुआ करता था, अब इस रिपोर्ट के मुताबिक, वह पिछड़ गया है. पाकिस्तान के पास फ‍िलहाल 170 न्यूक्लियर वॉर हेड ही मौजूद हैं. इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed