एनएच 33 पीपला में पुआल टाल में अचानक आग लगी, भारी नुकसान
Advertisements
जमशेदपुर : एनएच 33 के डीमना-घटशीला मेन रोड पर स्थित पीपला गांव के दल गोविंद महतो की पुटाल में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी गांव के लोगों को मिलने पर इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया. पुआल टाल में आग लगने के बाद गांव के दीपक रंजीत ने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. गांव के लोगों का कहना है की पुआल मवेशियों के लिए 1 साल का चारा होता है. इसकी जल जाने से उनकी आर्थिक हालत बिगड़ जाएगी. जांच की भी मांग की है.
Advertisements