अनुमंडल पटेल सेवा संघ ने बिहार टॉपर संदीप को किया सम्मानित,आर्थिक सहायता के रूप में दिये 25 हजार रुपये का चेक,संदीप को 25 हजार रुपये का चेक देते संघ के पदाधिकारीगण

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- माध्यमिक परीक्षा में बिहार टॉपर दिनारा प्रखंड के संदीप कुमार को अनुमंडलीय पटेल सेवा संघ बिक्रमगंज ने शहर के नटवार रोड स्थित शुभमंगलम के सभागार में कोविड -19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामअवधेश सिंह और संचालन अरबिंद भारतीय ने किया। अनुमंडल पटेल सेवा संघ ने संदीप कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । इसके अलावे उन्हे आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपये का चेक भेट किये जाने के साथ उनकी आगे की पढ़ाई में हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया । इनके अलावा पटेल सेवा संघ कोआथ की ओर से संदीप को अंग वस्त्र के साथ 11 हजार की आर्थिक सहायता दी गई । समारोह में उपस्थित संदीप कुमार के फुफा जवाहर राय और फुआ विमला देवी को भी संघ द्वारा अंग वस्त्र और फूलों का माला देकर सम्मानित किया गया। संदीप ने समारोह में उपस्थित बच्चों को अपना अनुभव शेयर करते हुए आगे बढ़ने का टिप्स दिया । अरबिंद चौधरी और उनकी पत्नी पिंकी चौधरी, संजय वर्मा उनकी पत्नी मंजूषा वर्मा, सुधीर कुमार और उनकी पत्नी, विजय चौधरी और उनकी पत्नी, रामविनय पटेल, शिक्षक रामाशंकर सिंह, संजय सिंह, विजेंद्र पटेल सहित कई लोगों ने उपहार देकर सम्मानित किया । समारोह को पूर्व मुखिया विनय कुमार चौधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संझौली दुर्गाशंकर प्रसाद, राजू पटेल, पटेल सेवा संघ के देवेंद्र कुमार सिंह, पटेल कॉलेज के प्रधान सहायक मनोज कुमार, सुरेश चौधरी, जित्यानंद पटेल, अभिषेक पटेल, सभाचंद चौधरी, पूर्व प्रधानाध्यापक जगत चौधरी, रामअशिष चौधरी, रामजी चौधरी, अधिवक्ता सुधिर कुमार सहित कई लोगों ने संदीप को आशिर्वाद दिया । कार्यक्रम के अंत में शोषित समाज दल के नेता लक्षमण चौधरी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed