अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला ने लिया कोविड 19 का दूसरा टिका , वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, निःसंकोच होकर टीका लगायें: अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला

Advertisements
Advertisements

सरायकेला :-  सदर अस्पताल सरायकेला सेशन साइट में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्णा कुमार ने कोविड 19 वैक्सीन का दूसरा डोज टीका लगवाया। वैक्सीन का दूसरा टीका लेने के बाद उन्होंने 30 मिनट तक ऑर्ब्जवर रुम में बिताया । इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद किसी भी प्रकार से दिक्कते महसूस नहीं हो रही है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Advertisements
Advertisements

अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में वैसे लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष है या इससे अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष के उम्र वाले वैसे लोगों जो हदृय रोग से संबंधित, कैंसर, किडनी लीवर, 10 वर्ष से अधिक मधुमेह बीमारी से ग्रासित, एड्स, कैंसर, सिरोसिश, अस्थमा, लिम्फोमा, ल्युकेमिया व विभिन्न बीमारियों से ग्रासित दिव्यांग कों कोविड का टीका लगाया जा रहा है, वैसे सभी लोग निःसंकोच होकर कोविड का टीका लगाये। यह पूरी तरह से सुरक्षित टीका है। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।

See also  ईडी टीम ने झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के मानगो आवास पर कर रही छापेमारी

You may have missed