अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने वृद्ध आश्रम का किया निरीक्षण, सुविधाओं की ली जानकारी, बुजुर्गों से संवाद स्थापित कर लिया फीडबैक
धालभूम के अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने एमजीएम थाना अंतर्गत गेरूआ में वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण कर वृद्धजनों के खान-पान समेत सभी सुविधाओं का हाल जाना । इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी वृद्धजनों से अलग-अलग वार्ता भी किया तथा वृद्धाश्रम में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली । वृद्धजनों द्वारा अवगत कराया गया कि आश्रम में समय से नास्ता, भोजन आदि मिलता है । किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है । उपस्थित वृद्धजन यहां की व्यवस्था से संतुष्ट है । वृद्ध आश्रम में वृद्धजन को आवासित रहने के लिए उचित प्रबन्ध किए गये है । ठंड से बचाव हेतु रजाई, कंबल की भी व्यवस्थायें कमरों में पायी गयी । रसोई घर साफ-सुथरा पाया गया । भण्डारण गृह का भी निरीक्षण करने पर पर्याप्त खाद्यान्न की उपलब्धता मिली। अनुमंडल पदाधिकारी ने कमरों एवं परिसर का निरीक्षण किया । पेयजल की व्यवस्था की भी जानकारी लिया । वृद्धजनों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया तथा संचालक को वृद्ध आश्रम के नियमित साफ- सफाई, पौष्टिक आहार, यथोचित सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।