पीपल फॉर चेंज के पहल पर खोला गया अध्ययन केंद्र, बच्चों की लगेगी अब रोज कक्षा    

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर-पीपल फॉर चेंज,  द्वारा वंचित समुदायों के बच्चों एवं  युवाओं और महिलाओं के लिए आज 2 सामुदायिक अध्ययन केंद्र आज खोले गये. जिले के पोटका प्रखंड के टुडी और तिरिल्डीह के ग्रामीण बच्चों के लिए शिक्षा प्रोत्साहन केंद्र में रोजाना अध्ययन चलाया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

इस केंद्र उदेश्य मुख्य रूप से उन बच्चों के लिए चलाना है जो है जो कोरोना महामारी के संक्रमण के के दौरान पिछले डेढ़ साल से अपनी पढाई से विचलित रह गया थे. केंद्र में बच्चों के जीवन-कौशल  प्रशिक्षण के साथ-साथ स्कूली शिक्षा में फिर से वापस लाने के लिए किया निरंतर प्रयत्नशील है. इस  केंद्र में 500 बच्चों को सीखने के की व्यवस्था है.

पीपल फॉर चेंज के नेतृत्व के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं व शिक्षकों द्वारा इसे चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि टेंटला पंचायत के मुखिया दीपंतरी सरदार व ग्राम प्रधान मौजूद थे. संस्था की ओर से नोरा समद, वैभव प्रताप सिंह, नवीन कुमार, अंजलि शेषाद्री, खुशी मैती, आयुष बनर्जी, उर्मिला हेमब्रोम तथा शिक्षिका बॉबी महतो उपस्थित रही.

See also  जनशताब्दी एक्सप्रेस का शीशा तोड़ने वाला गिरफ्तार

You may have missed