तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

Advertisements
Advertisements

चाईबासा:- अनुसूचित जनजाति बालिका उच्च विद्यालय सदर चाईबासा में आज तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एन०टी०सी०पी० जस्टिन अनूप बागे ने तम्बाकू से होने होने वाली बीमारी नुकसान एवं दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तम्बाकू सेवन से मुँह एवं फेफड़ा में कैंसर की बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि जागरूकता एवं कोटपा के नियमों का पालन कर तम्बाकू पर नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने सदर हॉस्पिटल के डेंटल ओपीडी में चल रहे तम्बाकू निवारण केंद्र के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही बताया कि जो लोग तम्बाकू से छुटकारा पाना चाहते हैं वे दूरभाष टोल फ्री नो . 1800-11-2356 से भी संपर्क कर इलाज पा सकते हैं । इसके आलावा बच्चों को कोटपा अधिनियम 2003 के बारे भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोटपा अधिनियम की धारा -4 के तहत सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान प्रतिबंधित है । इसका कोई उलंघन करता है तो उसे 200 रुपया तक का जुर्माना किया जा सकता है। सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दूरी तक तम्बाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबन्ध है। ओम ने बच्चों को टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने क्विज में भी भाग लिया जिसमें नताशा हेमरोम कक्षा 9th प्रथम स्थान मधु हेमरोम कक्षा 9th को दूसरा स्थान एवं मानसी हेमरोम कक्षा 9th को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । इस मौके पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed