चौकीदार की परीक्षा को लेकर छात्रों ने डीसी को सवालों से घेरा
जमशेदपुर । जिले में दो-दो बार हुए हुए चौकादारों की परीक्षा को लेकर छात्र संगठनों की ओर से डीसी के डीसी अनन्य मित्तल को को आज सवालों से घेरा गया है. डीसी से सात सवाल किए गए हैं और सभी सवालों का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. इसको लेकर आज डीसी ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन भी किया गया. धरना का नेतृत्व छात्र नेता इंदर हेंब्रम ने किया.
इन सवालों का मांगा गया स्पष्टीकरण
एक दिसंबर 2024 को 100 अंकों की परीक्षा ली गयी थी. इसके बाद उसे रद्द करने की घोषणा कर दी गई. परीक्षा को रद्द करने के बाद 22 दिसंबर को फिर से 50 अंकों की परीक्षा ली गई थी. परीक्षा में सवाल 6, 7, 9, 18, 28, 36, 37, 38, 42 और 45 का विकल्प ही विवादित था. ऐसे में परीक्षा का परिणाम कैसे जारी कर दिया गया. सफल परीक्षार्थियों के अंक का प्रकाशन नहीं होने से पारदर्शिता की कमी साफ झलक रही है. अंक का विवरण किस नियमावली के आधार पर दिया गया है. जिन्हें 7 जनवरी को शारीरिक मापदंड के लिए बुलाया गया है उनका अंक क्यों नहीं जारी किया गया है. बाकारो और हजारीबाग में सभी का अंक जारी किया गया है. विरोध के बावजूद कैसे शारीरिक मापदंड की परीक्षा ली जा रही है. बीट के आधार पर आवेदन मांगा गया था लेकिन बीट के अनुसार परिणाम क्यों नहीं जारी किया गया.
ईश्वर मुर्मू, कर्मा मार्डी, सोमनाथ महतो, अमल गोप, विमल चंद्र महतो, लालमोहन टुडू, खोकन मार्डी, सिमरन, सुनिल मुर्मू, सोमबारी हांसदा, कंचनमाला पाल, गौरंग महतो, एफ सरदार, खुदीराम सोरेन, लखींद्र हेंब्रम, जे मार्डी, लादेन सोरेन, नेपाल हेंब्रम, आकाश सोरेन, जीतु हेंब्रम, दीपक मंडल आदि शामिल थे.