जमशेदपुर वूमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने सरकार द्वारा चलाए जाने वाले ग्राम कल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत
जमशेदपुर : जमशेदपुर वूमेंस यूनिवर्सिटी के NSS द्वारा आयोजित स्पेशल कैंप के अंतर्गत पांचवें दिन दामोडीह ग्राम में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत गांव में सामाजिक कुरीतियों, शराबबंदी से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही ग्राम वासियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्राम कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, जननी सुरक्षा योजना , गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन इत्यादि के विषय में चार्ट -पोस्टर आदि की सहायता से बताया गया।
गांव की महिलाओं को महावारी संबंधित बातों से अवगत कराते हुए सेनेटरी नैपकिन आदि का वितरण किया गया। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय जाने की सलाह देते हुए कॉपी पेंसिल आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति ,एन एस एस पदाधिकारी डॉ डी पुष्प लता ,डॉ सुनीता कुमारी एवं डॉ छगनलाल अग्रवाल ने
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।