जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग की छात्राओं ने किया पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश का शैक्षणिक भ्रमण

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग की ओर से बारह से उन्नीस अक्टूबर तक बीए पांचवीं सेमेस्टर की अस्सी छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के लिए पंजाब के अमृतसर एवं हिमाचल प्रदेश के उना, कांगड़ा और विलासपुर जिला ले जाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने पंजाब के मैदानी भाग एवं हिमाचल प्रदेश में हिमालय की अद्भुत छटा को देखा ।

Advertisements
Advertisements

इस संदर्भ में माननीया कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने बताया कि भूगोल विभाग के प्रायोगिक विषय के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है। इस वर्ष छात्राओं ने पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल, जालियांवाला बाग, अटारी बाघा बॉर्डर एवं हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा टी गार्डन , चिंतपूर्णी मंदिर, ज्वाला देवी मंदिर , भागसू जलप्रपात, भागसू मंदिर, गोविंद सागर, नांगल बांध , कांगड़ा किला, कांगड़ा देवी मंदिर , नैना देवी मंदिर , हिमालय का धौलाधार रेंज, धर्मशाला , दलाई लामा टेंपल , मैक्लोडगंज, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम आदि महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण किया। भ्रमण का नेतृत्व दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष अमृता कुमारी ने किया। छात्राओं के मार्गदर्शन में भूगोल की शिक्षिका प्रीति एवं साधना कुमारी का प्रमुख योगदान रहा।

See also  सालुकडीह और चोगाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने 40 हाथियों को खदेड़ा

Thanks for your Feedback!

You may have missed