उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड , झारखंड और बिहार में भी भूकंप के तेज झटके, जानिए प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क / Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड , झारखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में हड़कंप मच गया. अचानक आए इस भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर आ गए. भूकंप के झटके झारखंड के रांची और बिहार के पटना में भी महसूस किए गए.

Advertisements

भूकंप के झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस हुए. ये झटके ऐसे समय में लगे जब लोग खा-पीकर सोने की तैयारी में थे. झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पंखे-झूमर, लाइट्स हिलती हुई दिखाई दे रही हैं.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था.

लोगों ने बताया अनुभव

रांची की अनुजा उपाध्याय ने लोक आलोक न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि मैं सो रही थी, तभी झटके महसूस हुए. मैं डर गई थी. मैं नीचे आ गई. अब जाने में भी डर लग रहा है. रातों की नींद गायब हो गई है. पटना के एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पत्नी बेटे को पढ़ा रही थी. पंखा हिला. तब तक पत्नी सीढ़ी से बेटे को लेकर आई. मैं 5वें मंजिल पर रहता हूं. हमलोग काफी डर गए थे.

See also  मानवाधिकार सहायता संघ ने सत्य प्रकाश को सरायकेला खरसावां जिला सचिव पद पर किया मनोनीत

क्या नहीं करें?

एक बात ध्यान रहें कि भूकंप के झटके महसूस होने पर घबराएं नहीं, शांत रहें. टेबल के नीचे जाएं. एक हाथ से सिर को ढकें और भूकंप के झटके समाप्त होने तक टेबल को पकड़े रहें. झटके समाप्त होने के बाद फौरन बाहर निकलें.

बाहर आने पर इमारतों, पेड़ों और दिवारों से दूर रहें. अगर गाड़ी के अंदर हैं तो गाड़ी रोककर झटके समाप्त होने तक अंदर ही रहें. पुल पर जानें से बचें.

Thanks for your Feedback!