एड्स जैसी ख़तरनाक बीमारी के जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-राष्ट्रीय सेवा योजना के 52 वर्षगांठ के अवसर पर  करीम सिटी कॉलेज के  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा, भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा की गई पहल , ‘ न्यू इंडिया @75 ‘ प्रोजेक्ट, के तहत, कपाली गाँव में एड्स जैसी ख़तरनाक बीमारी के जागरूकता हेतु एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अन्तर्गत गाँव में सफाई की गई एवं ज़रूरतमंदों के बीच कपड़े और गाँव के बच्चों के बीच चॉकलेट, खिलौनों, बिस्किट और केक का वितरण भी किया गया।इस अवसर  पर करीम सिटी कॉलेज के  एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आले अली  ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया साथ ही ‘ न्यू इंडिया @75 ‘ के तहत उन्हें दिए गए कार्यों से परिचित कराते हुए कहा की एड्स जैसी बिमारी जिसे लोग अब तक अनछूवा  मानते है, हमें यह सोच जल्द से जल्द मिटानी है।कार्यक्रम का आयोजन सईद साजिद  परवैज के कुशल नेतृत्त्व में हुआ एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  स्वयंसेवक जागृति, बिशाखा,अत्रि, शिवानी, हर्षित, सुशीला, प्रियंका, निखिल, स्वीटी, हर्ष, अभिषेक, रोहन, शुभम  ने श्रमदान दिया।

Advertisements
Advertisements
See also  एसबीयू में विशेषज्ञ वार्ता: युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सार्थक संवाद

You may have missed