प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने पर एकता विकास मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर बनाई गई रणनीति

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने पर एकता विकास मंच द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर बनाई गई रणनीति l एकता विकास मंच द्वारा आहूत जुलूस के परमिशन नहीं मिलने के बाद आदित्यपुर गम्हरिया आर आई टी क्षेत्रों में बैठक कर आगे की रणनीति तय की गई और फैसला लिया गया कि अनुमति लेकर शीघ्र ही एकता विकास मंच सड़कों पर उतरेगा lजिसके लिए सभी लोगों की जिम्मेदारी भी तय करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में बैठक एवं जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया हैl एकता विकास मंच की मांग है कि जिन लोगों की बदौलत है जिनकी जनसंख्या दिखाकर झारखंड अलग किया गया l उन्हें भाषा 15 नवंबर 2000 से स्थानीयता और नियोजन का अधिकार सभी को दिया जाएl चाहे वे किसी भी जाति धर्म संप्रदाय या प्रांत के निवासी हैंl जिसके लिए एकता विकास मंच आंदोलनरत हैl बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष ए के मिश्रा सुजीत कुमार के के पांडे अमित कुमार अजय कुमार सुरेंद्र कुमार अभिषेक कुमार दीनानाथ प्रसाद राकेश कुमार कमलेश शर्मा राकेश कुमार मीरा देवी मधु प्रसाद सुनीता देवी स्वीटी देवी भारती देवी संगीता देवी देव कुमारी देवी रंजू देवी अंजुला देवी रोमी देवी अंजनी देवी शोभा देवी पार्वती देवी आदि उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
See also  एनआईटी जमशेदपुर में स्पार्क प्रायोजित अनुसंधान सहयोग पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन

You may have missed