Sting Operation by SDO Parul Singh: पारुल सिंह ने स्टिंग ऑपरेशन कर एनएच 33 स्थित रॉयल हिल्स में अवैध रूप से चल रहा बार-बालाओं का डांस का किया खुलासा

0
Advertisements

जमशेदपुर :  मानगो थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित रॉयल हिल्स बार एंड रेस्टोरेंट में गुरुवार की रात धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने ग्राहक बनकर प्रवेश किया, एंट्री फीस भी दी,इसके बाद वहां से अवैध हुक्का बार और अश्लील डांस के खेल का भारी मात्रा में खुलासा हुआ। यहां से आपत्तिजनक डांस करते 10 युवतियां हिरासत में ली गई है। सभी पश्चिम बंगाल, नागपुर और मुंबई की लड़कियां है। सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है।

Advertisements

एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि बेहद ही गोपनीय तरीके से यहां अवैध हुक्का बार और डांस बार चलाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर अपने गोपनीय शाखा के पदाधिकारियों के साथ यहां ग्राहक बनकर प्रवेश किया. प्रवेश करते ही इस अवैध अनैतिक कार्य का खुलासा हुआ है। फिलहाल मलिक को ट्रैक किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. यहां से करीब 400 बोतल शराब, वॉकी टॉकी, लैपटॉप और कंप्यूटर बरामद किए गए हैं.

See also  आदित्यपुर : शिव काली मंदिर स्थापना दिवस समारोह का आज अंतिम दिन, हजारों श्रद्धालुओं में बटेंगे महाभोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed