अपराधियो पर अंकुश लगाने में नाकाम है राज्य की हेमन्त सरकार :-आजसू
जमशेदपुर :- आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान समय मे राज्य कि पुलिसिया तंत्र फेल हो चुकी है,और इसका खमियाजा आम जनता के साथ साथ व्यपारी वर्ग और पत्रकार वर्ग के लोग भुगत रहे है । हेमन्त सरकार अपने राजस्व की वसूली में व्यस्त है और अपने और मंत्रियों के ऐशोआराम के जुगाड़ में लगे हुए है, जहां मंत्रियो के बंगले और नई 50 लाख की महंगी गाड़ियां खरीदी जा रही है वही युवा बेरोजगार हो रहे है बच्चे दो साल से स्कूल नही गए जबकि फीस फाइन के साथ वसूले जा रहे है , आम जनता त्रस्त है व्यपारी पलायन होने को विवश है अपराधीयो के अपराध चरम पर है प्रशासनिक फ़ेरबदल नही हो रहे है पैसे लेकर तबादले हो रहे है शहर में कई अधिकारियों के जगह रिक्त पड़े हुए है और सरकार चिर निंद्रा में सोई हुई है ,इस व्यवस्था के खिलाफ आजसू ने कमर कस लिया है अब वर्ष 2022 संघर्स वर्ष की शुरुआत इन गम्भीर विषयो के साथ होगा ..!