एसएसपी शहर की विधि-व्यवस्था देखने निकले, शोभायात्रा का किया अवलोकन

Advertisements

जमशेदपुर : – हिन्दू नववर्ष पर शुक्रवार की शाम को पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी. एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन खुद विधि-व्यवस्था देखने के लिये निकले हुये थे. वे शहर के कई जगहों पर गये और शोभायात्रा का भी अवलोकन किया. साथ ही मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये कहा.
साकची गोलचक्कर पर नजर आयीं साइबर डीएसपी
साकची गोलचक्कर पर एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन पहुंचे, तब वहां पर साइबर डीएसपी जयश्री कुजूर को ड्यूटी करते हुये देखा. इसपर एसएसपी ने उनसे इलाके के बारे में पूछा. साथ ही यहां पर एसएसपी ने शोभायात्रा का भी अवलोकन किया. यहां पर सबकुछ सामान्य होने पर सीधे यहां से आगे की तरफ निकल गये.

Advertisements
Advertisements


बागबेड़ा से निकली बाइक रैली


जहां शहर के कई इलाके से शोभायात्रा निकाली गयी थी वहीं बागबेड़ा की बात करें तो वहां से बाइक रैली निकाली गयी थी. बाइक रैली को दिन के 2 बजे से ही निकाली गयी थी. रैली में शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. रैली में शामिल लोग अपने हाथों में केसरिया झंडा भी लहराते देखे गये. अंत में रैली में शामिल सभी लोग साकची आम बगान पहुंचे और यहां पर सभा का आयोजन किया.

See also  आदित्यपुर : गाजे बाजे व रथ के साथ निकलेगी बाबा संत गाडगे की शोभा यात्रा, विधायक व पूर्व मंत्री होंगे शामिल

You may have missed