तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन ने 18 वर्षीय युवक को रौंदा भागा, घटनास्थल पर मौत

0
Advertisements

चक्रधरपुर – चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई इतवारी बाजार के समीप तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन स्कूटी सवार को रौंद भाग खड़ा हुआ. इस घटना से मौके पर ही स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के समीप रामदास ईटा भट्टा धर्म कांटा गली निवासी 18 वर्षीय कुश विश्वकर्मा रोजाना की तरह बुधवार की सुबह भी इतवारी बाजार स्थित वॉकी टॉकी मोबाइल दुकान में काम करने गया था. दोपहर करीब 2:00 बजे स्कूटी में सवार होकर खाना खाने के लिए घर आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ‌दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में युवक का सिर पूरी तरह कुचल गया था वहीं घटना को अंजाम देने के बाद मैक्स पिकअप वाहन तेज रफ्तार से चाईबासा की और भाग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार दल बल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में लग गए वही उपस्थित लोगों ने तत्काल सीसीटीवी जांच कर कार्रवाई करने का मांग किया. मृतक युवक अपने मामा शिवकुमार विश्वकर्मा घर में रहता था.उसका पैतृक गांव बिहार के रफीजगंज निवासी है. घटना के बाद उसके परिजनों को भी उसके मामा द्वारा सूचना दे दी गई है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed