शनिवार को पुलिस केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:-  वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव धीरे- धीरे अब कम हो रहा है. जमशेदपुर पुलिस के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए शनिवार को पुलिस केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि कोरोना का प्रकोप धीरे- धीरे शहर में कम हो रहा है. इस दौरान जवानों ने दिन रात सेवा की, उनके स्वास्थ्य की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. जहां स्वास्थ्य जांच के अलावा जवानों को नि:शुल्क परामर्श और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि समय- समय पर विभागीय स्तर पर इस तरह के शिविर आयोजित कर जवानों के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जाता है. इस दौरान सैकड़ों जवानों ने अपना व अपने परिवार का स्वास्थ्य जांच कराया और चिकित्सकीय परामर्श लिया. एसएसपी ने बताया, कि गंभीर रोगों से ग्रसित जवानों को जरूरत पड़ने पर बेहतर स्वास्थ्य के लिए रेफर भी किया जाएगा.

Advertisements
Advertisements
See also  कोडरमा में स्कूल की बिल्डिंग पर बिजली गिरने से नौ छात्राएं घायल, खुली लापरवाही की पोल...

You may have missed