एसपी सरायकेला मो० अर्शी ने चक्रवात को लेकर किया क्षेत्र का दौरा , अगले दो दिन तक घर ने नहीं निकलने की किया अपील , महिलाओ और बच्चो के बीच दूध , बिस्कुट और पानी बोतल का किया वितरण

Advertisements
Advertisements

सरायकेला :-पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां मो० अर्शी द्वारा सभी थाना प्रभारियों के साथ आगामी “यास” चक्रवात के खतरे को देखते हुए विचार विमर्श किया गया। साथ ही इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आदित्यपुर के साल बागान, राम मड़ैया बस्ती इत्यादि ऐसे क्षत्रों का भ्रमण किया गया जहां चक्रवात का असर ज्यादा हो सकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों को चक्रवात के खतरे को ले कर सावधान किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस दौरान एसपी मो० अर्शी ने लोगों से अगले दो दिन तक घर से ,जब तक अति आवश्यक ना हो, नही निकलने की अपील की। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों में दूध, बिस्कुट तथा पैकेज्ड वाटर भी बांटा। प्रशासन की और से कहा गया कि आगामी दो दिनों के दौरान यदि किसी को भोजन अथवा दवा इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है या कोई भी अन्य असुविधा होती है तो कृपया सरायकेला-खरसावां पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर 9798302485 / 9798302486 अथवा डायल 100 पर सम्पर्क करें। सरायकेला -खरसावां पुलिस आपकी सेवा में सदैव प्रयत्नशील है।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र (48) के 2024 विधानसभा चुनाव परिणाम - 4वें राउंड के आंकड़े

You may have missed