चौका में एसपी रिजर्व टास्क फोर्स का छापा, दो मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़…

Advertisements

Advertisements

चौका। चौका थाना क्षेत्र के सकोला गांव में छापेमारी कर एसपी रिजर्व टास्क फोर्स की ओर से दो मिनी शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया है. हालाकि यहां से किसी की गिफ्तारी की सूचना नहीं है. छापेमारी के दौरान नकली विदेशी शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला स्प्रिट, अलग- अलग ब्रांड के रैपर, ढक्कन एवं शराब बनाने में प्रयोग हो रहा डोडा आदि बरामद किया है गया है. एसपी रिजर्व टास्क फोर्स की छापेमारी से पूरे जिले में हड़कंप है. इसकी जानकारी कांड्रा पुलिस तक को नहीं था. छापेमारी के बाद वहां के सभी पुलिसकर्मी परेशान हैं. छापेमारी की यह घटना कल शाम की है. छापेमारी के बाद पूरे जिले में यह चर्चा की विषय बनी हुई है.
Advertisements

Advertisements

