सोनुवा पुलिस ने पकड़ा अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली
सोनुवा।सोनुवा पुलिस ने गस्ती के दौरान शुक्रवार सुबह सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क के पनसुआँ डैम के पास अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि पकड़ गयेट्रैक्टर ट्रॉली वाहन संख्या जेएच 06पी 3832 में अवैध बालू लदे है। ट्रैक्टर चालक के पास भी चालान भी नहीं था। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर सोनुवा थाना लाया गया है। इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है। खनन विभाग आगे की कार्रवाई करेगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा पकड़ गये अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली कारो नदी स्थित गोइलकेरा के अवैध बालू घाटों से बालू लेकर सोनुवा तरफ आ रहा था। पनसुआँ डैम के समीप पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। बता दें कि कारो नदी के गोइलकेरा क्षेत्र के माराश्रम, पोकाम, भरडीहा, दलकी, रायम स्थित अवैध बालू घाट से रात भर हाईवा और ट्रैक्टरों से जंगल के रास्ते बालू की ढुलाई की जाती है। इन अवैध बालू घाटों से कोमसाई, बुरुगुलीकेरा, जाते, लोढ़ाई, पनसुआँ, पोड़ाहाट व सोनुवा होते हुए वाहनों को पार किया जाता है। इसमें से ज्यादातर वाहन अवैध बालू लेकर चक्रधरपुर जाते है। पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।