समस्याओं के मकड़जाल में फंसा हुआ है सोनुवा

0
Advertisements

चाईबासा :  झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने आज सोनुवा प्रखण्ड के बारी पंचायत का दौरा किया. पाया गया कि गांव में समस्याओं का मकड़जाल बना हुआ है. पाया गया कि बारी गांव के धुनामारा, राखासाई, आरादा और बुरुसाई के लोगों को इस बरसात के मौसम में आने-जाने में भारी परेशानी होती. कच्ची सड़क कीचड़ का रूप धारण कर चुका है. इसपर चलना मुश्किल है. मधुपुर-गजपुर तक सड़क बन रही है लेकिन काम कछुआ गति से चल रही है. गांव के अजीत प्रधान ने कहा कि राखासाईं और समीयासाई के बीच का पुलिया और समिया साई और बारी के बीच का पुलिया विगत दो माह पहले तैयार होने के बावजूद भी उसके ऊपर मिट्टी एवं गिट्टी नहीं डाला गया है. इस कारण से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. ग्रामीण अस्पताल, प्रखंड कार्यालय और सोनुवा नहीं जा पा रहे हैं.

Advertisements
Advertisements
See also  बिष्टूपुर की पूजा कालिंदी का मामला गहराया, एसएसपी से मिला कालिंदी समाज प्रतिनिधिमंडल

Thanks for your Feedback!

You may have missed