सोनारी थाना शांति समिति संदेह के घेरे मे, कई सजायफ्ता एवं आरोपित कमिटी के सदस्य…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- सोनारी थाना प्रभारी एवं सोनारी थाना शांति समिति अध्यक्ष और सचिव के संरक्षण में अपराधिक मानसिकता वाले लोग शांति समिति में पदाधिकारी बन बैठे हैं।लोगो का मान ना है की पूरे जमशेदपुर मे किसी भी समिति मे इतने सारे पदाधिकारी नहीं रहते पर लगता है अपराधिक मानसिकता वाले लोगों को संरक्षण देने के लिए सोनारी थाना शांति समिति इतने पदाधिकारी की घोषणा कर रखा है और थाना प्रभारी,डीएसपी सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष इन सभी आपराधिक और बागी मानसिकता वाले लोगों को अपने बगल में बैठ कर खुलेआम कार्यक्रम कर सोनारी की मान सम्मान और गरिमा को धूमिल कर रहे हैं।जमशेदपुर के सीनियर एसपी महोदय और जमशेदपुर के उपायुक्त महोदय से उम्मीद है कि इस विषय पर अपना ध्यान केंद्रित कर न केवल सोनारी अगर और भी किसी जगह पर इस तरह के आपराधिक चरित्र के लोगों को संरक्षण देने का कार्य प्रशासन को आड़े हाथों लिए कोई समिति कर रहा है तो उसे पर अभिलंब कार्रवाई कर शहर को सुशासन की नीति पर कायम करें ना की अपराध को बढ़ावा देने का प्रयत्न करें।आश्चर्य की बात यह है के समिति के अध्यक्ष और सचिव किस डर के कारण इन लोगों को अपने साथ रखें हुए हैं।थाना का शांति समिति सदैव अच्छे और बुद्धिजीवी लोगों के बलबूते पर चलता है पर नए जमाने में थाना शांति समिति बागी दागी और अवैध धंधा आपराधिक मानसिकता वाले लोग चला रहे हैं आज जमशेदपुर शहर आए दिनों अपराधिक घटनाओं के कारण अपदस्थ है हर दिन चोरी,डकैती,लूटपाट,मर्डर जैसी घटनाएं घट रही है कहानी इसका मुख्य कारण अपराधिक मानसिकता और चरित्र वाले लोगों का उच्च पदों पर बैठना तो नहीं।लोगों की नजर से और सोच से इसे समझना का प्रयत्न करें। आज सोनारी थाना शांति समिति की बैठक में सम्मानित सदस्यों के द्वारा थाना प्रभारी के समक्ष अपना विरोध जताते हुए अवगत कराया।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed