सोनारी, जमशेदपुर की रहने वाली सोनम सिंह को मिला दिल्ली में सम्मान ।

Advertisements

जमशेदपुर :- प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह एवं सोनम सिंह द्वारा सम्पादित आचार्य नरेन्द्र देव ग्रंथावली का लोकार्पण एवं परिचर्चा का आयोजन इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र दिल्ली के परिसर में सुनिश्चित था ।

Advertisements

बर्णित आयोजन के मुख्य अतिथि  हरिवंश नारायण सिंह उपसभापति राज्यसभा एवं बिशिष्ठ अतिथि जेदयू के सांसद श्री के.सी. त्यागी जी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करके कार्यक्रम को गौरवान्वित किया ।

आयोजन का शुभारंभ मनमोहक कत्थक नृत्य के माध्यम से स्वागतोपश्चात किया गया ।

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष  राम बहादुर राय जी सोनम को अंग बस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

प्रोफेसर श्री ओमप्रकाश सिंह जी अपने बक्तब्य में ग्रंथावली के सम्पादन में निष्ठापूर्वक किए गए सोनम के योगदान को सराहते हुए सोनम को प्रोत्साहित किया ।

अध्यापन के दौरान सोनम द्वारा बर्णित ग्रंथावली के सम्पादन में योगदान सोनम के उज्जवल भविष्य की कड़ी साबित होगी ।

See also  आदित्यपुर : इंटक जिलाध्यक्ष ने श्रम अधीक्षक का अभिनंदन करते हुए औद्योगिक क्षेत्र की कुछ कंपनियों की शिकायत की, कार्रवाई का मिला आश्वासन

You may have missed