मुसाबनी प्रखंड के सोनागाडा धीवर टोला को मानीद्वीपा फाउंडेशन ने लिया गोद …

Advertisements

मुसाबनी :- मुसाबनी के सोनागाडा धीवर टोला को नई दिल्ली मानीद्वीपा फाउंडेशन की ओर से गोद लिया गया है । संस्था की संस्थापक ऋचा पाराशर के दिशा निर्देश पर सेवा और स्वालंबन मिशन के उद्देश्य से टीम गांव पहुंची थी । टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनका हाल-चाल जाना । सदस्यों ने ग्रामीण को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का निर्णय लिया है । ग्रामीण को स्वरोजगार करने की सलाह भी दी । करोनाकाल में ऐसी भी ग्रामीण को आर्थिक कमी के कारण गुजर-बसर करने में परेशानी हो रही है मानीद्वीपा फाउंडेशन द्वारा जन जातिय निवासी सबर धीवर कोरगा एवं बिरहोर गांव को गोद लेकर आर्थिक रूप से स्वालंबन बनाने का लक्ष्य रखा है । ग्रामीण को कृषि, पशुपालन एवं वन संपदा से कैसे अपने आर्थिक स्थिति का विकास कर सकते हैं । संस्था की ओर से इसके पहले धिवर टोला में धिवरो के बीच सुखा आनाज का भी वितरण किया गया । मौके पर निर्देशक शिपीय, प्रोजेक्ट ऑफिसर गुंजन सिंह, प्रशिक्षण सालगे मुर्मू , फिल्ड कोर्डिनेटर पार्वती हांसदा, धीवर टोला के ग्राम प्रधान प्रफुल्लो धीवर, सोनागाडा ग्राम प्रधान नागेंद्र मांडी, टोला प्रधान लक्ष्मी सोरेन आदि मौजूद थे ।

Advertisements
See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

You may have missed