आंधी तूफान के कारण पेड़ गिरने से सोलर पैनल क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति ठप
Advertisements
चिरिया:तेज आंधी तूफान के कारण मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया स्थित सौदा गांव के सुरगुइयां टोला में लगे जलमीनार का सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों की माने तो सोलर पैनल पर पेड़ की डाली गिरने से सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हुआ है। इस जलमीनार से सुरगुईयां टोले के करीब चालिस पचास घरों में जलापूर्ति होती थी। लेकिन सोलर पैनल क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति ठप हो गईहै। भीषण गर्मी में जलापूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। टोले के पादुम बंदा और बुधराम चेरवा ने बताया कि जलापूर्ति ठप होन से लोग नदी नाला का पानी पी रहे है। उन्होंने जल्द मरम्मति कराने की मांग की है।
Advertisements