गीता थिएटर द्वारा आयोजित समर कैम्प मे पहूचे समाजसेवी शम्भू चौधरी, कैम्प के बच्चो से किया बहुत सारी बातें…

0
Advertisements

जमशेदपुर/ झारखण्ड:– गीता थिएटर के सौजन्य से गांधी घाट पार्क में आयोजित “समर कैंप जमशेदपुर 2024” के आठवें दिन जमशेदपुर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री शंभू चौधरी बच्चो से मिलने पहूचें। जहां उन्होने समर कैम्प के बच्चो के साथ काफी खास समय बिताया बच्चो के साथ पढाई, खेल-कूद तथा कौशल से जुडी़ बाते कि।

Advertisements

बच्चो के साथ -साथ आयोजिक मड़ली के सदस्यो से भी उनकी समास्या पर बात किया। और साथ ही कार्यशाला में सम्मिलित हुए बच्चों को यह आश्वासन दिया कि उनकी सहायता के लिए यथासंभव प्रयास करुंगा ।मौके पर गीता थिएटर से प्रेम दीक्षित, भूमि सिंह, दिव्यांका तिवारी, हरजीत कौर, नीलम तिवारी ,अनंत सरदार, उपस्थित रहे।

See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed