सामाजिक संस्था वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने सैकड़ों दिव्यांगों के बीच वितरित किये स्मार्ट स्टिक छड़ी, व्हीलचेयर एवं ट्राईसाइकिल

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन की ओर से लौहनगरी के सैकड़ों दिव्यांगों के बीच स्मार्ट सटीक, व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। गुरुवार को नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी के आग्रह पर बिस्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में बल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा परम पूज्य स्वामी जी 108 व्रज्र कुमार जी के करकमलों द्वारा सौ से अधिक दिव्यांग जो देख नही सकते, उन्हें स्मार्ट स्टिक एवं जिन्हें चलने में कठिनाई होती है वैसे लोगों को ट्राई साइकिल एवं व्हीलचेयर प्रदान किया गया। उपकरण पाकर दिव्यांगों ने संस्था के प्रयासों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे नेक पहल से उनकी परेशानी को बहुत हद तक विराम लगेगा।

Advertisements

इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन को सरल बनाने के लिये बलल्भ यूथ ऑर्गनाइज़ेशन समर्पित हैं। पूरे विश्व में हम इस विषय पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के समन्वय के लिए कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया।

वहीं, नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने पूरे झारखंड में एक लाख दृष्टिहीनों को स्मार्ट स्टिक देने की पहल शुरू की है। जिसकी शुरुआत स्वयं स्वामी जी के हाथों सौ से अधिक लोगों को स्मार्ट स्टिक देकर किया गया। उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रूप से अपना दायित्व निभा रही है। इसके साथ ही, कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नाम्या स्माइल फाउंडेशन भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर सामाजिक कामों को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध रहेगी।

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

इस दौरान वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन से किशन पारिख, अल्पा पारिख, राजू शाह, कमल मकाती, बिपिन अडेसरा, जतिन रानापारा, रवि अडेसरा, मिलन अडेसरा, निकिता मेहता, कृष्णा थैंकी, पलक वखारिया, धारा शाह, रीता ढोलकिया, नम्रता पटाडिया, नीलिमा अडेसरा, नीतू पारिख, विनीता शाह, निकिता पटाडिया, जैस्मिन अडेसरा, पूर्णेन्दु पात्रा, निधि केडिया समेत कई अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed