सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली ने सड़क दुर्घटना में घायल मरीज की इलाज में की आर्थिक मदद

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली ने सड़क दुर्घटना में घायल मानगो निवासी चेतना शर्मा के इलाज के लिए आगे आते हुए 30 हज़ार रुपये की आथिक मदद की। मंडली के संरक्षक श्री देबू घोष के अनुसार विगत 3 अगस्त को चेतना शर्मा एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी जिसमे उनका बाया हाथ पूरी तरह से टूट गया था जिसके बाद परिजनो द्वारा उन्हें इलाज के लिए स्टील सिटी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान कुल बिल 60 हज़ार का आया। इस कोरोना काल मे भारी दिक्कतों के बीच परिवार से 30 हजार ही जुगाड़ हो पाई और बाकी के 30 हजार के कारण अस्पताल से छुट्टी कराने मे असमर्थ थे। जिसके बाद परिजनों ने मंडली से सम्पर्क कर मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद मंडली द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए शेष 30 हज़ार रुपये की मदद करके मरीज की छुट्टी कराई। मंडली की इस पहल को लोगो द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इस कार्य को समपन्न करने मे मंडली संरक्षक के साथ कार्यकारिणी श्री मंन्टु सिंह मोदक, श्री विश्वजित नंदी, श्री रतन सिंह मुण्डा, श्री शेखर शर्मा, श्रीमती नीतू शर्मा, श्री मनीष शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा आदि उपस्थित थेl

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने 10 नंबर बस्ती क्षेत्र में सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की...

You may have missed