जमशेदपुर की स्नेहा जॉर्ज बनी फेमिना मिस इंडिया झारखंड,वर्तमान में एयर होस्टेस के रूप में हैं कार्यरत
Advertisements
जमशेदपुर:- हमारे झारखंड राज्य ने देश को हर क्षेत्र से एक से बढ़कर एक अनमोल रत्नों को दिया है. और ऐसे मे एक और नाम शुमार हुआ है स्नेहा जॉर्ज. स्नेहा जॉर्ज हमारे शहर जमशेदपुर से है और इन्होंने फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में झारखंड से जीत अपने नाम किया है. बता दे की 2 जुलाई को होने वाले फाइनल के पहले फेमिना मिस इंडिया के जोनल फाइनल के विजेताओं की घोषणा की गई है, जिसमें 31 स्टेट विनर के नाम शामिल है.
Advertisements
24 साल की स्नेहा करीम सिटी कॉलेज के एकोनॉमिक्स विभाग की छात्रा रही है और वर्तमान में वह एक प्राइवेट एयरलाइंस में एयर होस्टेस के रूप मे कार्यरत है. । इस साल मिस झारखंड के खिताब के लिए आठ प्रतिभागी थीं, जिसमें स्नेहा विजेता बनी.