बिस्टूपुर में स्किन स्पेशलिस्ट डॉ आर कुमार ने किया नये सेंटर की शुरुआत, चर्म रोगों से मिलेगी निजात…

0
Advertisements

https://youtu.be/4RGGcHHYSzI

Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ राजू कुमार  के द्वारा कुमार स्किन क्लिनिक की शुरुआत कान्ट्रैक्टर एरिया बिस्टूपुर में की गई। क्लिनिक का उद्घाटन डॉ आर कुमार के अभिभावक के द्वारा किया गया।  ज्ञात हो कि  कुमार स्किन क्लिनिक वर्तमान में गोलमुरी,मानगो और आदित्यपुर में चलाया जा रहा था । जिसमें आदित्यपुर वाले सेंटर को बिस्टूपुर शिफ्ट किया गया। डॉ आर कुमार ने बताया कि आदित्यपुर में सेंटर होने के वजह से कुछ मरीजों को परेशानी हो रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए इसे बिस्टूपुर में शिफ्ट किया गया ताकि सोनारी , आदित्यपुर और बिस्टूपुर समेत आस पास के सभी इलाके के मरीज चर्म रोग जैसी समस्याओं से निजात पा सकें। इस मौके पर शहर के चिकित्सक डॉ पी के बारला , डॉ ए एन झा, डॉ राजीव ठाकुर, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ शादाब हसन, डीएसपी कमल किशोर, भाजपा के दिनेश कुमार , बिस्टूपुर थाना प्रभारी विष्णु रावत समेत कई लोग उपस्थित रहें।

See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed