नववर्ष का जश्न मनाने निकले आदित्यपुर के छः युवकों की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर, एक ही मुहल्ले के सभी युवक, दोनो इकलौते की बची जान, नया वर्ष मातम में तब्दील…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर। एक तरफ लोग नए साल के जश्न की तैयारी में डूबे हुए है। वहीं दूसरी तरफ नए साल की शुरुआत जमशेदपुर के लिए दर्दनाक रहा। जहां सोमवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में सरायकेला के आदित्यपुर बाबाकुटी के छः युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना बिष्टुपुर थाना अंतर्गत साइ मंदिर गोल चक्कर के समीप की है। जहां एक इंडिगो कार पर सवार आठ युवक मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित चालक ने वाहन को पोल में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार आठों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के चिथड़े उड़ गए। उनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की एमजीएम में ईलाज के दौरान मौत हुई। दो युवकों में हर्ष कुमार झा और रवि झा शामिल है, जिन्हें टीएमच और स्टील सिटी रेफर किया गया है. मृतकों में छोटू यादव, सूरज, मोनू सहित अन्य शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सभी युवक पिकनिक जा रहे थे।

Advertisements

मृतकों का नाम

  1. शुभम कुमार, पिता प्रेमरंजन झा
  2. अनिरुद्ध कुमार यादव, पिता चंदन यादव
  3. अनिकेत कुमार महतो, पिता श्रवण महतो
  4. हेमंत कुमार सिंह, पिता मदन सिंह
  5. पियूष उर्फ टुकटुक, पिता अमित सिंह।

सूरज के टाटा इंडिगो से आठ युवक निकले थे पिकनिक मनाने
बता दें की 31 की रात सभी दोस्त बाबाकूटी के एस रोड में नव वर्ष के पिकनिक की तैयारी के लिए एकजुट हुए थे, पुराने साल को सभी ने जश्न के साथ विदा किया। सभी युवक एकसाथ लिट्टी चोखा बनाया, वहीं सुबह में पिकनिक की तैयारी कर ली। इसके बाद सुबह में सूरज की कार में सवार होकर सभी पिकनिक मनाने के लिए निकला था।

See also  श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सरहुल पर्व के अवसर पर सोहराय पेंटिंग प्रतियोगिता और पौध रोपण का आयोजन...

एक ही मोहल्ला के रहनेवाले है सभी

बाबाकुटी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास के सभी युवक रहनेवाले है। हेमंत एस6, अनिरुद्ध और सूरज रोड नंबर एस 7, शुभम एस 4 का रहनेवाला है।

दोनो इकलौता का बचा जान


घायलों में दो युवक अपने माता पिता इकलौता पुत्र है। जिसकी जान बच गई, दोनो का इलाज टीएमएच में चल रहा है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed